दोस्ती में हर वक़्त ajmaish hoti hai is dil में milne ki khwaish hoti hai aapko hum yaad nahi karenge kyonki yaad wo aate hai jinhe bhulne ki gunjaish hoti है
तुम जाम टूटने का बहाना ना करो
हम तुम्हारी आँखों से ही पी लेंगे
तुम ना आओ बस आने का वादा करो
कसम है हमें तुम्हारी तुम्हारे इंतज़ार में ही जी लेंगे
बुधवार, 14 अप्रैल 2010
याद करो ना करो हम गिला नहीं करते virane में फूल खिला नहीं करते magar itna याद rakhna jo aapko दिल se chahte hai ase dost sabhi ko mila नहीं करते
मंगलवार, 13 अप्रैल 2010
यूँ तो महफिलें कभी उदास नहीं होती प्यार की मंजिलें इतनी पास नहीं होती पर होता है कभी कभी ऐसा भी ज़िन्दगी में मिल जाते है वो जिनकी कभी आस नहीं होती
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है
पहले नहीं था सोचा पर अब सोचने लगे हम
ज़िन्दगी में तेरी ज़रूरत सी लगती है
दिल की बात जनता नहीं कोई
कहना इन आँखों का मानता नहीं कोई
हम तो जान भी अपनी लुटा दे खुसी से
पर अहमियत इस जान की जनता नहीं कोई
जिंदिगी में बहुत बार वक़्त ऐसा आएगा
जब आप को सबसे ज्यादा चाहने वाला ही आको रुलाएगा
मगर रकना यकीन उस पर क्योकि
अकेले में वोह आपसे ज्यादा आंसू बहेगा
जिंदगी में फिर मिलेंगे हम कही
देख कर नज़रे ना चुरा लेना
तुझे देखा है यार कही
बस इतना कह कर गले से लगा लेना
अपनापन दिखा कर जुदा ना होना
बिना सोचे समझे कभी खफा ना होना
दुनिया में फिर किसको अपना कहेंगे
आप भी अब की तरेह बेवफा ना होना
हमने मिटा दिया जहा भी लिखा नाम तेरा अपने दिल से मिटाना भूल गए तुम जुदा हुए हमसे मुस्कराते हुए पर पलकों से आंसू हटाना भूल गए
मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है।
मै सो नहीं पाता रात खुद सो जाती है ।
पूछने पर दिल से ये आवाज़ आती है।
आज उन्हें याद कर ले रात तो रोज़ आती है।
हम नजरो से दूर है आखों से नहीं। हम ख्वाबो से दूर है ख्यालो से नहीं। हम दिल से दूर है धड़कन से नहीं। हम आप से दूर है आपकी यादो से नहीं।